Uttarakhand GK in Hindi | Objective Questions GK

उत्तराखंड प्रमुख व्यक्तित्व- उत्तराखण्ड साहित्य

भाग-2 

Uttarakhand GK Questions in Hindi

Uttarakhand GK in Hindi | Objective Questions GK



1 . गोबिंद बल्लभ पंत जी का जन्म(1898) कहाँ हुआ था। 





ANSWER= (A)खूँट-अल्मोड़ा


2 . पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल का जन्म(1902) कहाँ हुआ था। (हिंदी विषय मैं डॉक्ट्रेट पाने वाले पहले ब्यक्ति थे। इनकी 'कबीर ग्रंथावली' और रामचंद्रिका प्रमुख रचना है। ) 





ANSWER= (C) लैंसडौन


3 . द निर्गुण स्कूल ऑफ़ हिंदी पोइटी किसका शोध ग्रन्थ है। 





ANSWER= (D)पीताम्बर बड़थ्वाल


4 . लगातार 6 दशकों तक पत्रकारिता को समय देने वाले अकेले पत्रकार हैं।  





ANSWER= (C)गोविन्द प्रसाद नौटियाल


5 . मूक बलिदान, भैस का कट्या, मोहन गाता जाएगा और फट का पंचधार किसकी रचना हैं। 





ANSWER= (D)विद्या सागर नौटियाल


6 . भारत नौजवान सभा के सदस्य 'भजन सिंह' किसके प्रेणाश्रोत थे। 





ANSWER= (C)वीरचन्द्र सिंह गढ़वाल


7 . आर्यों का आदि निवास - मध्य हिमालय किसकी पुस्तक है। 





ANSWER= (A) भजन सिंह 


8. शिवप्रसाद डबराल 'चारण' का जन्म पौड़ी के गहली गांव मैं हुआ था। इनकी कर्मस्थली कहाँ थी।  





ANSWER= (D) दुगड्डा पौड़ी  


9. श्री उत्तराखंड यात्रा दर्शन, उत्तराखंड का इतिहास(12 भागों मैं), उत्तराखंड के अभिलेख व् मुद्रा, गोरा बादल, गढ़वाली मेघदूत किसकी रचनाएं हैं।  





ANSWER= (A) शिवप्रसाद डबराल 'चारण'  


10. इन्सिक्लोपेडिया ऑफ़ उत्तराखंड किसे कहा जाता है(जिन्होंने पौड़ी-दुगड्डा मैं 'उत्तराखंड विद्या भवन' नामक पुस्तकालय व् संग्रहालय को खोला था )





ANSWER= (A) शिवप्रसाद डबराल 'चारण'  

Comments