What is Robot and Robotics in Hindi || EE Hindi

Robot और Robotics


दोस्तों रोबोट का नाम सुनते ही हमारे दिमाग मैं एक इंसान के जैसे दिखने वाली मशीन का चित्र आने लगता है। 

शायद आप मैं से बहुत से लोग जानते भी होंगे की Robot का मतलब इंसान की तरह दिखने वाली मशीन ही नहीं बल्कि, एक Robot रिमोट से चलने वाली कार या खिलौना भी हो सकता है। 

किसी जानवर की तरह भी हो सकता है। या Robot इंसान की तरह या किसी भी प्रकार से दिखने वाला हो सकता है। ये बस बनाने वाले इंजीनियर पर निर्भर करता है की वह उसका डिज़ाइन किस तरह बनाता है। 

जिस टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके किसी Robot को निर्मित किया जाता है उस टेक्नोलॉजी को Robotics कहते हैं। 


Robot क्या है


वैज्ञानिक तौर से देखें तो किसी भी प्रकार की मशीन जो मूवेबल (चलित) है वह एक Robot है। यहां पर मूवेबल का मतलब है मशीन जो एक स्थान से दूसरे स्थान तक या फिर अपने ही स्थान पर रहकर किसी कार्य को परफॉर्म करती हो। 

अतः Robot एक चलने फिरने वाली मशीन है।   



कार्य करने के आधार पर Robot के प्रकार


कार्य करने के आधार पर हम वर्गीकृत करें तो Robot को दो भागों में बांटा जा सकता है। 

  • साधारण Robot(नॉर्मल Robot)
  • सपेशल प्रकार के Robot

कोई भी Robot के द्वारा दो तरीकों से काम को परफॉर्म किया जा सकता है या फिर किसी भी Robot को दो तरीकों से कंट्रोलड़ किया जाता है। 

  • किसी मानव के द्धारा कंट्रोल्ड (साधारण Robot)
इस तरह के Robot को किसी सिग्नल, रिमोट या स्ट्रीइंग के द्वारा कंट्रोलड किया जाता है। 

  • स्वतः कंट्रोल्ड (ऑटोमैटिक या स्पेशल टाइप Robot)
इस तरह के Robot स्वयं से निर्णय ले सकते हैं। इस तरह से कार्य करने वाले Robot, Artificial intelligence
के सिद्धान्त पर काम करते हैं जिसे AI भी कहते हैं। 



Robot के प्रकार


वैसे तो रोबोट बहुत प्रकार के होते हैं कुछ मुख्य प्रकार के रोबोट नीचे बताये गए हैं। 

  • स्टेशनरी Robot 
बड़ी बड़ी उद्योग/इंडस्ट्री में इनका उपयोग किया जाता है। 

  • मोबाइल Robot-
जो एक जगह से दूसरी जगह चल सकते हैं और किसी कार्य को परफॉर्म करते हैं। 

  • पहिये वाले Robot
ऐसा Robot अधिक दूरी तक जाकर काम को करते हैं। 

  • एनिमल Robot
ऐसे Robot जो जानवरो की तरह दिखने वाले बनाये जाते हैं। 
  • उड़ने वाले Robot
ऐसे रोबोट जो उड़ कर किसी कार्य को परफॉर्म करते हैं। 

  • Legged Robot
ऐसे Robot में इंसानो या जानवरो की तरह दिखने वाले पैर लागए कुछ robot रेंगने वाले भी होते हैं।

  • ऑटोनोमस Robot 
ऐसे Robot जो खुद से निर्णय लेकर काम को परफॉर्म करते हैं Autonomous Robot कहलाते हैं। ये अभी तक के सबसे महत्वपूर्ण Robot हैं।  

जैसे- ASIMO, ATLAS
ब्रेबो व मित्रा रोबोट(Indian Robot)

  • Actroid Robot

Autonomous Robot को अगर इंसानो जैसी चमड़ी/त्वचा लगा दी जाए तो ऐसे Robot कहलाते हैं Actroid Robot ये अभी तक दुनिया में मौजूद सबसे पॉवरफुल Robot हैं।

जैसे- SOPHIYA दुनिया में सबसे पावरफुल व पॉपुलर Robot हैं जो इंसानो जैसी दिखती है। 

What is Robot and  Robotics in Hindi || EE Hindi


Robot क्यों बनाये गए



इस दुनिया/ब्रह्मांड में खोजने के लिए बहुत कुछ है एक रिसर्च के अनुसार अभी हम इस ब्रह्मांड का 5% से भी कम भाग को जान पाए हैं। 

अतः ऐसी जगहों जहां पर इंसान का पहुचना मुश्किल है या फिर वो जगह इंसानो के लिए सुरक्षित नही हो या फिर किसी काम को तेजी से व सटीक करने के लिए Robot का प्रयोग किया जाता है। 



टॉप Robot मैन्युफैक्चर्ड कंपनी


ABB
The Fanuc corporation
KUKA
The Yaskawa electric corporation
Comau
Epson
Kawasaki
Mitsubishi
Staubli
Universe Robot

Comments