कारण 1 (No Close Loop)
दोस्तो Current को flow होने के लिए Close loop का होना जरूरी है अर्थात Circuit complete होगा तभी current flow होगा। लेकिन पंछी जब Transmission line मैं बैठता है तो वो सिर्फ एक ही Wire मैं बैठा होता है (या तो पक्षी फेज पर या न्यूट्रल पर बैठा होता है) जिसकी वजह से परिपथ अपूर्ण(Incomplete) रहता है।
इसके अलावा अगर पंछी एक ही समय मैं Phase-Phase या Phase-Neutral या फिर Phase-Earth पर Touch होता है तो वो बड़े Shock का अनुभव करेगा।
कारण 2 (High body resistance)
दोस्तो हम जानते हैं current हमेशा आसान रास्ता ढूढ़ती है। Overhead line मैं बैठे हुए पक्षी के बॉडी का Resistance ( R>Mega ohm ), overhead line के Conductor की तुलना मैं बहुत ज्यादा होता है।
|
R>>(R1+R2) |
अतः Current पक्षी के बॉडी मैं Negligible मात्रा मैं Flow होता है जबकि Total current, Transmission line के conductor मैं ही flow होता है। इसलिए पक्षी Current का अनुभव नही करता है।
कारण 3 (Potential Difference)
दोस्तो जैसा की हम Pic-1 मैं देख सकते हैं पंछी सिर्फ एक ही Line मैं बैठा है और मान लेते हैं उसमें I Amp. की धारा Flow हो रही है जो की हर जगह समान रहेगी। अगर पहले पैर को बिंदु A व दूसरे पैर को बिंदु B मान लें तो दोनो पैरों के बीच Potential difference(P) शून्य होगा।
P= (A बिंदु पर voltage - B बिंदु पर voltage)
P= (IR - IR) = 0 Volt.
आशा करते हैं आर्टीकल Why Birds does not get shock by Electricity in Hindi आपको अच्छा लगा होगा।
यदि आपको अच्छा लगा तो आप शेयर कर सकते हैं और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद।
Comments
Post a Comment