Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD

दोस्तो इस आर्टीकल के जरिये आप अपने घर का Electricity bill calculation | बिजली के बिल का आकलन बहुत आसानी से कर सकते हैं तो समझने के लिए पूरे आर्टीकल को पढ़ें।


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Electricity Bill (बिजली का बिल)



हम जितनी इलेक्ट्रिकल एनर्जी का उपयोग करते हैं उतना ही हमको चुकाना भी पड़ता है। यहाँ हम घरों में आने वाले Electricity Bill की बात करेंगे। हमारे घर में सरकार या फिर कोई भी प्राइवेट बिजली बोर्ड कैसे बिजली के बिल का आकलन करती है ये हमको भी पता होना चाहिए। जिससे की हम किसी भी गलती को पकड़ सकें और बिजली को भी ज्यादा खर्च होने से बचा सकें।


Electricity Bill खर्च और यूनिट



दोस्तो हमको जो बिल मिलता है उसमे हमारे द्वारा खर्च (Consume) की गयी ऊर्जा को यूनिट(UNIT) में दिखाया जाता है। मतलब की बोर्ड ये कहता है की आपके द्वारा इस महीने इतने Electricity unit का खर्च किया गया है। 



KiloWatt-Hour(किलोवॉट-घण्टा)



किसी भी मशीन या उपकरण को चलाने में जितनी ऊर्जा खर्च होती है उसे Watt सेे दिखाते हैं। 

यदि Watt को 1000 से भाग देंगे तो ऊर्जा KiloWatt (KW) मैं होगी।

उपकरण से जितनी देर हमने काम लिया उतने समय में उपकरण द्वारा खर्च की गई एनर्जी की यूनिट को  KiloWatt-Hour कहते हैं। 

Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Electricity Bill का आकलन



Step-1 


सबसे पहले सभी उपकरणों की लिस्ट बनाएं।


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD




Step-2 


सभी उपकरणों की संख्या को देखें।


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD




Step-3 


प्रत्येक उपकरण दिन मेें कितने घण्टे चलाया जाता है, नोट करें।


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD




Step-4 


प्रत्येक उपकरण की wattage(वॉट) को नोट करें जो कि उसके बॉडी या फिर कवर(कार्टेन) पर अंकित रहता है।


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Step-5


Watt×Hour 

Watt-Hour निकालने के लिए प्रत्येक उपकरण की संख्या×वॉट को प्रतिदिन के घण्टों से गुणा कर दें।(संख्या×वॉट×कुल घण्टे)


KiloWatt×Hour या यूनिट

किलोवॉट में रीडिंग के लिए उपकरणों की संख्या×कुल घन्टे×वॉट को 1000 से भाग करें।(KWH)


Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Step-6


सभी उपकरण की K×W×H को आपस में जोड़ दें। यह एक दिन में कुल खर्च यूनिट होगी =

Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Step-7


पूरे महीने की यूनिट खर्च निकालने के लिए 30 दिनों से गुणा कर दें।

Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD



Electricity Bill में अतिरिक्त शुल्क



दोस्तो जो महीने की कुल यूनिट हमारे घर में खर्च होती है उसको Electricity board एक नियत अमाउंट से गुणा करते हैं। जिसके राज्य या फिर जगह के अनुसार अलग-अलग मानक हैं। 

Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD


जैसे ऊपर UPCL का Electricity Bill है जिसमे आप देख सकते हैं। यदि KWH 0-100 के बीच है तो प्रति यूनिट 2.8Rs चार्ज लगेगा। और KWH 101-200 के बीच है तो प्रति यूनिट 3.75Rs चार्ज होगा। 201-400 के बीच अलग है और 401 से ज्यादा होने पर Electricity bill और ज्यादा होगा।

इसी तरह Electricity Bill में GST और कुछ फिक्स्ड चार्जेज भी ऐड होते हैं। ऐसे छोटे-छोटे अमाउंट मिलाकर टोटल बिल बनता है जो आप अपने Electricity Bill में देख सकते हैं।


आशा करते हैं आर्टीकल Electricity Bill Calculation in Hindi : EASY METHOD आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा तो आप शेयर कर सकते हैं और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद।



Comments