Resistance and Resistivity in Hindi


Resistance and Resistivity in Hindi

प्रतिरोध और प्रतिरोधकता


दोस्तो आपने Resistance and Resistivity दोनो को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संबन्धित विषयों मैं जरूर पड़ा होगा। एक अवरोधक है तो दूसरा अवरोध करने की क्षमता को दर्शाता है। 

रेसिस्टिविटी प्रति इकाई आयतन मैं आवेश वाहकों की संख्या को दिखता है कि पदार्थ  विद्युत क्षेत्र मैं कितनी तेजी से आवेश वाहकों को प्रवाहित होने देता है। 

रेसिस्टेंस पदार्थ के लम्बाई और उसके क्रॉस सेक्शन एरिया पर निर्भर करता है। 


Resistance and Resistivity का आपस में सम्बन्ध है लेकिन फिर भी इनमे क्या-क्या अंतर हैं वो सभी हम आज इस आर्टिकल में पड़ेंगे तो आज हम देखेंगे इन दोनो मैं कुछ विभेद और ये एक दूसरे से कि प्रकार जुड़े हुए हैं। वैसे तो दोनो के नाम से अर्थ समझ मैं आता है की इनका कार्य electrical circuit मैं प्रतिरोध उत्पन्न करने का है । तो आइये देखते हैं। तो सबसे पहले Resistance and Resistivity की परिभाषा को जानते हैं। 



Resistance (प्रतिरोध)



Electrical circuit मैं Current या इलेक्ट्रॉन के बहाव को कंट्रोल करता है। प्रत्येक मटेरियल का प्रतिरोध अलग होता है। इसको R से दिखाया जाता है। Resistance सर्किट मैं वोल्टेज और कर्रेंट के बीच के सम्बन्ध को भी दिखता है। अतः किसी wire/conductor का 

Resistance R=V/I


Resistivity(प्रतिरोधकता)




किसी भी material के प्रतिरोध करने की क्षमता को प्रतिरोधकता कहते हैं और प्रत्येक material की प्रतिरोधकता अलग-अलग होती है। मान लेते हैं दो material, copper और Aluminum के बने हैं और समान लंबाई,चौड़ाई और ऊचाई के हैैं पर इनकी अवरोध करने की क्षमता अलग-अलग होगी। इसको ρ से दिखाया जाता है। 

Resistivity ρ= Ra/l 


रेसिस्टेंस और रेसिस्टिविटी दोनो ही किसी पदार्थ के प्राकृतिक गुंण हैं।  और दोनो का होना electrical engineering मैं जरूरी भी है।  किसी चालक, अचालक का रेसिस्टेंस ही उसको न अलग पहचान देता है। अगर पदार्थ में ये ना मौजूद हो तो सब पदार्थो की रेसिस्ट् करने की क्षमता एक समान ही होगी। दोस्तो तो आइये दोनो मैं अंतर को देखते हैं क्या-क्या हो सकते हैं। 


 प्रतिरोध और प्रतिरोधकता प्रतिरोधकता मैं अंतर


परिभाषा: 

  • Resistance Electrical circuit मैं electrons के बहाव को control करता है। ये एक भौतिक राशि है। 
  • Resistivity किसी पदार्थ द्वारा current के अवरोध करने की क्षमता है। ये भी एक भौतिक राशि है।


फार्मूला: 

  • Resistance R=V/I
  • Resistivity ρ=Ra/l 


निर्भर करेगा: 

  • Resistance क्षेत्रफल, लंबाई, मटेरियल और उसके तापमान पर निर्ब्भर करता है।
  • Resistivity मटेरियल, उसके भौतिक बदलाव जैसे तापमान आदि पर निर्भर करता है।


SI मात्रक: 

  • Resistance का मात्रक Ohm(Ω) होता है। 
  • Resistivity का मात्रक Ohm-meter(Ω-m) होता है।


समान पदार्थ आसमान लम्बाई: 

  • यदि एकसमान पदार्थ हैं पर लंबाई भिन्न है तो ऐसे मैं रेसिस्टेंस  भी अलग- अलग होगा। 
  • यदि एकसमान पदार्थ हैं पर लंबाई भिन्न है ऐसे मैं रेसिस्टिविटी का मान समान होगा। 


आशा करते हैं दोस्तो Difference between Resistance and Resistivity / प्रतिरोध और प्रतिरोधकता मैं अंतर के लि आर्टिकल से आप सहमत होंगे यदि आपके कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे कंमेंट् बॉक्स मैं लिख सकते हैं।

Comments