on
Electrical
- Get link
- X
- Other Apps
आज हम देखेंगे की Two Way Light Switching कैसे काम करता है। दोस्तो इस पोस्ट को पड़ के आप भी अपने घर में Two Way Light Switching बना सकते सकते हैं।
ध्यान रहे किसी भी इलेक्ट्रिकल कार्य को करने से पहले जरूरी टूल और कार्य कुशलता होनी आवश्यक है।
इसके लिए सबसे पहले हमारे पास 2 नंबर Two Way Light Switch होने चाहिए जिसको आप मार्किट से खरीद सकते हैं। जिसमे 2 लाइन/फेज और 1 कॉमन/न्यूट्रल कुल 3 टर्मिनल होते हैं।
👇
Two Way Light Switching घर के सीढयों या फिर कमरों के लिए उपयोगी है जिससे समय और बिजली दोनो की बचत होती है।
इस पोस्ट में हमने सिंपल 2 तरीके से Two way light switching के कनेक्शन बताये हैं यह कनेक्शन और भी तरीकों से किये जा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि कभी भी बल्ब को एक साथ दो Line नही मिलना चाहिए। या फिर Line और common आपस में शार्ट सर्किट नही होना चाहिए।
Two Way Light Switching
Comments
Post a Comment