How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi

यह आर्टिकल डायोड को डिजिटल मल्टीमीटर(DMM ) की सहायता से कैसे टेस्ट करते हैं (How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi) के  बारे में लिखा गया है। 


डायोड क्या होता है?


डायोड एक इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स या स्विच है जो धारा को एक ही दिशा मैं बहने देता है। मतलब की डायोड मैं एक दिशा मैं हाई रेजिस्टेंस (डायोड रिवर्स बायस) और दूसरी दिशा मैं लौ रेजिस्टेंस (डायोड फॉरवर्ड बायस) रहता है। अतः डायोड फॉरवर्ड बायस मैं क्लोज्ड स्विच और रिवर्स बायस मैं ओपन स्विच की तरह कार्य करता है।


How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi




डायोड P-टाइप सेमीकंडक्टर्स N-टाइप सेमीकंडक्टर्स को एक साथ निश्चित अनुपात मैं मिलाने से बनता है। अतः डायोड को P -N  जंक्शन डायोड भी कहा जाता है।  

How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi



नोट: 
किसी Diode में Digital Multimeter की सहायता से वोल्टेज ड्राप ज्ञात करना और डायोड की P-side (पॉजिटिव) और N-side (नेगेटिव) को ज्ञात करना डायोड की टेस्टिंग कहलाता है। कभी-कभी सही रीडिंग के लिए डायोड की एक लेग को सर्किट से अलग भी करना पड़ता है।


Digital Multimeter में Diode Test दो तरीकों से टेस्ट किया है।

  • Diode Test Mode 
  • Resistance Test Mode 


डायोड टेस्ट मोड (Diode Testing Steps)



डिजिटल मल्टीमीटर को डायोड टेस्ट मोड पर सेट करना होता है। यह सबसे एक्यूरेट तरीका होता है।


डायोड फॉरवर्ड बायस टेस्ट:


Step 1:


DMM की रेड लीड को डायोड के पोसिटिव साइड पर और ब्लैक लीड को डायोड के नेगेटिव साइड पर कनेक्ट करें।

Step 2 :


सिलिकॉन डायोड के लिए DMM में फॉरवर्ड वोल्टेज ड्रॉप 0.5 से 0.8 वोल्ट तक दिखा सकता है।

Step 3 :


जर्मेनियम डायोड के लिए DMM में फॉरवर्ड वोल्टेज ड्रॉप 0.25 से 0.3  वोल्ट तक दिखा सकता  है।


डायोड रिवर्स बायस टेस्ट:


Step 1:


DMM की रेड लीड को डायोड के नेगेटिव साइड पर और ब्लैक लीड को डायोड के पॉजिटिव साइड पर कनेक्ट करें।

Step 2 :


एक अच्छा डायोड रिवर्स बायस मैं कनेक्ट होने पर DMM की रीडिंग मैं ओपन (OL ) दिखाता है कहने का मतलब डायोड इस दिशा मैं धारा को बहने से रोकता है और ओपन स्विच की तरह काम करता है  
How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi





प्रतिरोध टेस्ट मोड (Resistance Testing Steps)



डिजिटल मल्टीमीटर की नॉब को घुमाकर प्रतिरोध मोड पर सेट करना होता है।


इस मोड का उपयोग तब किया जाता है जब DMM मैं डायोड मोड नहीं दिया गया हो क्योकि इस मोड मैं कुछ मामलों मैं DMM  डायोड की सही या खराब होने की रीडिंग नहीं दे पाता है।


डायोड फॉरवर्ड बायस टेस्ट:


Step 1:


DMM की रेड लीड को डायोड के पोसिटिव साइड पर और ब्लैक लीड को डायोड के नेगेटिव साइड पर कनेक्ट करें।

Step 2:


फॉरवर्ड बायस मैं DMM मैं प्रतिरोध की रीडिंग 1000 ओम से 10 मेगा ओम होनि चाहिए। 

डायोड रिवर्स बायस टेस्ट:


Step 1:


DMM की रेड लीड को डायोड के नेगेटिव साइड पर और ब्लैक लीड को डायोड के पॉजिटिव साइड पर कनेक्ट करें।

Step 2:


एक अच्छा डायोड रिवर्स बायस मोड मैं ओपन स्विच की तरह काम करता है आठ DMM ओपन (OL) दिखायेगा। 


How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi

कुछ बातें याद रखें


  • एक खराब डायोड फॉरवर्ड बायस मैं भी ओपन इंडीकेट(OL) कर सकता है और रिवर्स  बायस मैं कुछ वोल्टेज ड्राप दिखा सकता है। 
  • यदि डायोड शार्ट है तो वह दोनों तरफ से सामान वोल्टेज ड्राप (0 .4 वोल्ट लगभग ) दिखायेगा। 
  • अच्छा डायोड हमेशा यूनिडायरेक्शनल (एक दिशात्मक) होता है। 
  • रीडिंग लेने से पहले सर्किट मैं पावर पूरी तरीके से ऑफ होना चाहिए। 
  • सर्किट मैं लगे कपैसिटर भी डिस्चार्ज अवश्था मैं होने चाहिए। 
  • इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स प्रयोग करते समय सावधानी का  पूरा ध्यान रखें।


आशा करते हैं आर्टीकल How to Test a Diode by Digital Multimeter in Hindi丨Engineer Dost आपको अच्छा लगा होगा। यदि आपको अच्छा लगा तो आप शेयर कर सकते हैं और यदि आपके कोई सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद

Comments

  1. Casino Games Near Me - Mapyro
    Looking for a Casino Near Me? Mapyro 용인 출장안마 helps you find and 영천 출장샵 compare all 안성 출장안마 of your favorite casino 논산 출장샵 games available in 전주 출장마사지 one convenient location. Find the perfect spot to

    ReplyDelete

Post a Comment